मीरगंज में सीटी बजा घरों से उठाया जायेगा कचरा

मीरगंज में सीटी बजा घरों से उठाया जायेगा कचरा अध्यक्ष ने झंडा दिखा कर सफाई कार्य का किया शुभारंभफोटो – 10- डोर-टू-डोर सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाते नगर अध्यक्ष व अन्यमीरगंज. सोमवार को मीरगंज नगर पंचायत में सफाई कार्य को लेकर एक नया इतिहास रचा गया. अब नगर में सफाई कर्मी घर-घर जा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:53 PM

मीरगंज में सीटी बजा घरों से उठाया जायेगा कचरा अध्यक्ष ने झंडा दिखा कर सफाई कार्य का किया शुभारंभफोटो – 10- डोर-टू-डोर सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाते नगर अध्यक्ष व अन्यमीरगंज. सोमवार को मीरगंज नगर पंचायत में सफाई कार्य को लेकर एक नया इतिहास रचा गया. अब नगर में सफाई कर्मी घर-घर जा कर सीटी बजायेंगे और वहां से कचरे का उठाव करेंगे. वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार तथा कार्यपालक पदाधिकारी कुमकुम श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा कर सफाई कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर नगर के सफाई कार्य की जिम्मेवारी गैर सरकारी संस्था जनता संघ सामाजिक संगठन को सौंपते हुए अध्यक्ष ने उम्मीद जतायी कि नगर में अब सफाई कार्य और बेहतर ढंग से होगा. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष धनंजय यादव तथा उपाध्यक्ष आनंद यादव ने भी सफाई कर्मियों से अपील की कि वे नगर में ऐसी साफ-सफाई करें, जो औरों के लिए मिसाल हो. वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी, राजेश गुप्ता, संतोष कुमार, मोहन नेता, मुर्तजा सैफी आदि ने भी नयी सफाई व्यवस्था पर संतोष जताते हुए उम्मीद जाहिर की कि अब नगर में सफाई सुव्यवस्थित ढंग से होगी. संस्था के प्रोजेक्ट आॅफिसर गुड्डु कुमार ने बताया कि अपनी पूरी क्षमता से नगर की साफ-सफाई करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version