विधान परिषद : भीम सिंह की खाली सीट पर 11 फरवरी को उपचुनाव

विधान परिषद : भीम सिंह की खाली सीट पर 11 फरवरी को उपचुनावसंवाददाता, पटनाबिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए 11 फरवरी को उपचुनाव कराया जायेगा. पूर्व मंत्री डाॅ भीम सिंह द्वारा सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने यह यह सीट खाली है. इसके उपचुनाव की अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:53 PM

विधान परिषद : भीम सिंह की खाली सीट पर 11 फरवरी को उपचुनावसंवाददाता, पटनाबिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए 11 फरवरी को उपचुनाव कराया जायेगा. पूर्व मंत्री डाॅ भीम सिंह द्वारा सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने यह यह सीट खाली है. इसके उपचुनाव की अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी. इसी दिन से नामांकन भरने का काम भी शुरू होगा. एक फरवरी तक परचा दाखिल किया जायेगा और दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. चार फरवरी तक नामांकन पत्र वापस लिये जायेंगे. चुनाव कराने की नौबत आयी तो 11 फरवरी को मतदान कराया जायेगा. इसी दिन शाम पांच बजे रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. 13 फरवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न करा लिया जायेगा. डाॅ भीम सिंह ने 23 अक्तूबर, 2015 को बिहार विधान परिषद की सदस्यता से और जदयू से त्यागपत्र दे दिया था और वे भाजपा में शामिल होे गये थे. डाॅ भीम सिंह 2012 में सदन के सदस्य बने थे, इसलिए इस सीट पर जो निर्वाचित होंगे, उनका कार्यकाल छह मई, 2018 तक होगा.

Next Article

Exit mobile version