स्कूल से 13 बोरा चावल चोरी

स्कूल से 13 बोरा चावल चोरी बैकुंठपुर. अपग्रेड मिडिल स्कूल, बैकुंठपुर से रविवार की रात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ कर 13 बोरा चावल की चोरी कर ली है. सोमवार को स्कूल पहुंचने पर मामले की जानकारी के बाद हेडमास्टर हरिनारायण सिंह ने बीआरसी व थाने मे लिखित सूचना देकर कार्रवाई की गुहार लगायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 7:08 PM

स्कूल से 13 बोरा चावल चोरी बैकुंठपुर. अपग्रेड मिडिल स्कूल, बैकुंठपुर से रविवार की रात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ कर 13 बोरा चावल की चोरी कर ली है. सोमवार को स्कूल पहुंचने पर मामले की जानकारी के बाद हेडमास्टर हरिनारायण सिंह ने बीआरसी व थाने मे लिखित सूचना देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.पीएचसी में 29 महिलाओं का बंध्याकरणबैकुंठपुर. पीएचसी में 29 महिलाओं का बंध्याकरण कैंप लगा कर किया गया. सोमवार को परिवार नियोजन अभियान का लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास पर जुटी महिलाओं का ऑपरेशन डॉ विजय पासवान ने किया. सहयोगियों में वेद प्रकाश तिवारी, जीमी लाल, शैलेंद्र, आशा, रिंकी व सिम्पल कुमारी आदि थे.सीवान में राजापट्टी ने जीत का परचम लहरायाबैकुंठपुर. राजापट्टी कोठी की क्रिकेट टीम ने सीवान में जाकर जीत का परचम लहराया है. बसंतपुर थाना क्षेत्र में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच बंसही को पराजित कर फाइनल के लिए राजापट्टी टीम क्वालिफाई कर ली है. मैच में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य भेद कर विजेता बनने के साथ अकेले पांच विकेट लेने का प्रदर्शन दिखा कर राजापट्टी टीम के प्रिंस कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है.

Next Article

Exit mobile version