शहर में पग-पग चलना रहा मुश्किल
शहर में पग-पग चलना रहा मुश्किल फोटो – 9 – सोमवार को भी पूरा शहर जाम से छटपटाता रहा. कई छोटी-बड़ी गाड़ियां जाम में फंसी रहीं.11 बजे तक आंबेडकर चैक से पोस्ट आफिस मोड़ तक गुजरनेवाली सड़क पूरी तरह से जाम के आगोश में रही. सबसे बुरा हाल जंगलिया चैक का रहा. इस रोड में […]
शहर में पग-पग चलना रहा मुश्किल फोटो – 9 – सोमवार को भी पूरा शहर जाम से छटपटाता रहा. कई छोटी-बड़ी गाड़ियां जाम में फंसी रहीं.11 बजे तक आंबेडकर चैक से पोस्ट आफिस मोड़ तक गुजरनेवाली सड़क पूरी तरह से जाम के आगोश में रही. सबसे बुरा हाल जंगलिया चैक का रहा. इस रोड में सैकड़ों गाड़ियां, स्कूली बच्चे तथा एंबुलेंस फंसे रहे. स्टेशन रोड में स्थिति विकराल रही.