गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूलों में तैयारी शुरू
गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूलों में तैयारी शुरू मीरगंज. आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर विद्यालयों में चहल-पहल शुरू हो गयी है. नगर के साहु जैन हाइस्कूल में इस बार गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने के लिए एक तरफ जहां विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में लगे हैं, वहीं एनसीसी कैडेट भी अभ्यास कर रहे हैं. […]
गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूलों में तैयारी शुरू मीरगंज. आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर विद्यालयों में चहल-पहल शुरू हो गयी है. नगर के साहु जैन हाइस्कूल में इस बार गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने के लिए एक तरफ जहां विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में लगे हैं, वहीं एनसीसी कैडेट भी अभ्यास कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शिक्षक भी दिन-रात एक किये हुए हैं. वहीं, इसलामिया उर्दू एकेडमी में भी छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह है. विद्यालय के वरीय शिक्षक खादिम सर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर इस बार विशेष रूप से तैयारी की जा रही है. इसके अलावा शहर के निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों में भी 26 जनवरी की तैयारियां शुरू हैं.