राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हस्सिा लेने पहलवान गुवाहाटी रवाना
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहलवान गुवाहाटी रवानागोपालगंज. राष्ट्रीय पहलवानी प्रतियोगिता में गोपालगंज के पहलवान हिस्सा लेंगे. 20 जनवरी को होनेवाली राष्ट्रीय पहलवानी प्रतियोगिता में गोपालगंज के जिला कुश्ती संघ के पहलवान दीपक कुमार सहनी, धनंजय कुमार, परवेज खान, रितेश कुमार तिवारी व विजय प्रकाश की टीम सोमवार को रवाना हुई. विधान पार्षद आदित्य नारायण […]
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहलवान गुवाहाटी रवानागोपालगंज. राष्ट्रीय पहलवानी प्रतियोगिता में गोपालगंज के पहलवान हिस्सा लेंगे. 20 जनवरी को होनेवाली राष्ट्रीय पहलवानी प्रतियोगिता में गोपालगंज के जिला कुश्ती संघ के पहलवान दीपक कुमार सहनी, धनंजय कुमार, परवेज खान, रितेश कुमार तिवारी व विजय प्रकाश की टीम सोमवार को रवाना हुई. विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय ने पहलवानों को गुवाहाटी के लिए रवाना किया. संघ के सचिव रामपूजन सहनी ने बताया कि 35वीं बालक सब-जूनियर फ्री स्टाइल राज्यस्तरीय कुश्ती में सफल होने के बाद जिले के पांच कलाकारों का राष्ट्रीय कुश्ती के लिये चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनायेंगे.