बीडीओ की जांच में बंद मिला मनरेगा कार्यालय

बीडीओ की जांच में बंद मिला मनरेगा कार्यालय डीएम के आदेश पर बीडीओ ने की कार्यालयों की जांचजांच में कई विभागों के कर्मी गायब पाये गयेफोटो – 17 – मनरेगा ऑफिस जांच करते बीडीओसंवाददाता, बरौलीप्रखंड में स्थित मनरेगा कार्यालय दोपहर तक बंद पाया गया. कर्मी न तो कार्यालय खोले थे और न ही कहीं आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 7:40 PM

बीडीओ की जांच में बंद मिला मनरेगा कार्यालय डीएम के आदेश पर बीडीओ ने की कार्यालयों की जांचजांच में कई विभागों के कर्मी गायब पाये गयेफोटो – 17 – मनरेगा ऑफिस जांच करते बीडीओसंवाददाता, बरौलीप्रखंड में स्थित मनरेगा कार्यालय दोपहर तक बंद पाया गया. कर्मी न तो कार्यालय खोले थे और न ही कहीं आसपास देखे गये. अचानक सोमवार की दोपहर डीएम के आदेश पर बीडीओ कुमार प्रशांत ने प्रखंडस्तरीय सभी कार्यालयों की जांच की जिसमें पीएचइडी, प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र सीडीपीओ कार्यालय, बीएओ कार्यालय, बीआरसी भवन की जांच की गयी. पीएचइडी विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से कई कर्मी गायब पाये गये. बीडीओ ने गायब कर्मियों की सूची तैयार कर कार्रवाई के लिए डीएम को अनुशंसा की है. अचानक कार्रवाई से पूरा महकमा में हड़कंप मच गया है. बता दें कि प्रखंड कार्यालय में आये दिन मनमानी के कारण आम लोगों में काफी परेशानी होती है.