7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जिले में भवन बनाने का टेंडर हुआ फाइनल

तीन जिले में भवन बनाने का टेंडर हुआ फाइनलभवन निर्माण विभाग बनायेगा 27 करोड़ का भवन सीवान में कोर्ट भवन, दरभंगा में प्रखंड भवन व सहरसा में अनुमंडल भवन बनेगासंवाददाता,पटनाभवन निर्माण विभाग तीन जिले में भवन बनायेगा. भवन बनाने के लिए टेंडर का फाइनल हो गया है. विभाग ने भवन बनाने के लिए तीनों जिले […]

तीन जिले में भवन बनाने का टेंडर हुआ फाइनलभवन निर्माण विभाग बनायेगा 27 करोड़ का भवन सीवान में कोर्ट भवन, दरभंगा में प्रखंड भवन व सहरसा में अनुमंडल भवन बनेगासंवाददाता,पटनाभवन निर्माण विभाग तीन जिले में भवन बनायेगा. भवन बनाने के लिए टेंडर का फाइनल हो गया है. विभाग ने भवन बनाने के लिए तीनों जिले के संबंधित अधीक्षण अभियंता को राशि अनुमोदित कर दिया है. तीनों जिले में भवन बनाने के लिए विभागीय निविदा समिति ने काॅन्ट्रैक्टर का चयन कर लिया है. भवन निर्माण विभाग तीन जिले सीवान, दरभंगा व सहरसा में भवन बनाने का काम करेगा. विभाग द्वारा सीवान न्सीवान में व्यवहार न्यायालय परिसर में कोर्ट भवन बनाया जायेगा. इसमें ग्राउंड सहित पांच तल्ला भवन बनना है. नव निर्मित भवन में बिजली कार्य भी पूरा किया जायेगा. दरभंगा जिला के अलीनगर में नये प्रखंड कार्यालय के लिए भवन बनना है. इसके साथ ही आवासीय भवन भी बनाया जायेगा. प्रखंड कार्यालय सहित आवासीय भवन में बिजली काम भी पूरा किया जाना है. सहरसा जिला के सिमरीबख्तियारपुर में अनुमंडल कार्यालय के लिए भवन बनाने का काम होगा. भवन में बिजली काम सहित लिफ्ट भी बनेगा. भवन बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्टर का हुआ चयनतीनों जिले में भवन बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्टर का चयन हो गया है. भवन निर्माण विभाग की विभागीय निविदा समिति ने टेंडर फाइनल किया है. सीवान में कोर्ट भवन बनाने का काम बालकृष्ष्ण भलोटिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. सहरसा जिला के सिमरीबख्तियारपुर में अनुमंडल कार्यालय भवन बनाने का काम इंद्र नारायण सिंह कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. दरभंगा जिला के अलीनगर में बननेवाले प्रखंड कार्यालय सह आवासीय भवन बनाने का ठेका मेसर्स बाबा परशुराम निर्माण प्राइवेट लिमिटेड को मिला हैतीनों जिलों में 27 करोड़ से बनेंगे नये भवनतीनों जिलों में नये भवन बनाने में 27 करोड़ चार लाख 97 हजार 394 रुपये खर्च होंगे. सीवान जिले में कोर्ट भवन बनाने में नौ करोड़ सात लाख 99 हजार 565 रुपये खर्च होंगे. सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में अनुमंडल कार्यालय भवन बनाने में पांच करोड़ 47 लाख 13 हजार 350 रुपये खर्च अनुमानित है, जबकि दरभंगा जिला के अलीनगर में प्रखंड कार्यालय सह आवासीय भवन के निर्माण पर 12 करोड़ 49 लाख 84 हजार 479 रुपये खर्च होगा. डेढ़ साल में बनेगा भवन कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार तीनों जिले में बननेवाले नये भवन को बनाने का काम डेढ़ साल में पूरा करना है. भवन बनाने के बाद कांट्रैक्टर के लिए तीन साल तक डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड होगा. अर्थात उक्त अवधि में भवन में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उसे दुरुस्त करना होगा. एग्रीमेंट के अनुसार भवन बनाने में कॉन्ट्रैक्टर को टाटा, सेल, वीजैग व श्याम स्टील का उपयोग करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें