सासामुसा की नारकीय स्थिति पर व्यवसायियों का धरना

सासामुसा की नारकीय स्थिति पर व्यवसायियों का धरना सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के प्रमुख औद्योगिक बाजार सासामुसा में मुख्य सड़क पर सालों भर पानी जमा रहने तथा पानी से निकल रही बदबू से आजिज व्यवसायियों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. बाजार में प्रदर्शन करने के बाद स्टेट बैंक के समीप व्यवसायी धरना पर बैठ गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 7:57 PM

सासामुसा की नारकीय स्थिति पर व्यवसायियों का धरना सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के प्रमुख औद्योगिक बाजार सासामुसा में मुख्य सड़क पर सालों भर पानी जमा रहने तथा पानी से निकल रही बदबू से आजिज व्यवसायियों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. बाजार में प्रदर्शन करने के बाद स्टेट बैंक के समीप व्यवसायी धरना पर बैठ गये. धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच सगीर अहमद ने कहा कि सासामुसा बाजार में नाले का निर्माण कराया गया. आधा अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे नाला का पानी नहीं निकल पाता और सालों भर कचरा सड़ने से पूरा माहौल खराब होकर रह गया है. धरना में पूर्व सरपंच सगीर अहमद, जनार्दन सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, रामनाथ चौरसिया, सबीर अहमद, विजय शर्मा, रामबली यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version