सीवान में पिकअप व बाइक की टक्कर में दो की मौत
सीवान में पिकअप व बाइक की टक्कर में दो की मौत फोटो 29 हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़.दरौली(सीवान). मांझी मेहरौना मुख्य मार्ग पर टोका नारायणपुर पुल के समीप सोमवार को संध्या पिकअप व बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही […]
सीवान में पिकअप व बाइक की टक्कर में दो की मौत फोटो 29 हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़.दरौली(सीवान). मांझी मेहरौना मुख्य मार्ग पर टोका नारायणपुर पुल के समीप सोमवार को संध्या पिकअप व बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रघुनाथपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार में पिकअप वैन जैसे ही टोका नारायणपुर पुल के पास मोड पर पंहुची उसी समय सामने से आ रही बाईक की टक्कर वाहन से हो गयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. बाइक पर तीन सवार थे़ मोड़ पर बाइक की रफ्तार धीरे नहीं होने से अनियंत्रित पिकअप से टकरा गयी, जबकि एक उसका साथी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा़ मृतकों की पहचान दरौली प्रखंड की कशिला पंचायत के त्रिकालपुर गाव निवासी उत्तिम राजभर के पुत्र अजय राजभर व अमरनाथ यादव के पुत्र सुनील राजभर के रूप में की गयी. तीसरा घायल युवक गांव का ही बताया जाता है जो भागने में सफल रहा. परिजनों ने बताया कि ये लोग बाजार करने दरौली आये थे. बाजार से घर लौटने के दौरान यह घटना हुई. घटना की सूचना पर माले नेता लालबहादूर कुशवाहा, बच्चा प्रसाद बालेश्वर मल्लाह आदि ने पंहुचकर प्रशासन से मृतक के परिजनो को मुवावजा की मांग की, जबकि प्रशासन की ओर से बीडीओ चंदन कुमार, सीओ संजीव कुमार सिंहा व थानाप्रभारी विरेंद्र राम ने पंहुच कर घटना का जायजा लिये़ साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.