अपराधियों को प्राप्‍त है सत्ता का संरक्षण : पप्‍पू यादव

अपराधियों को प्राप्‍त है सत्ता का संरक्षण : पप्‍पू यादवमाफियाओं के दबाव में अधिकारियों को हो रहा है ट्रांसफरसंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि बिहार में अपराधियों को सत्‍ता का संरक्षण प्राप्‍त है. सत्‍ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के समर्थन के बाद ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 10:09 PM

अपराधियों को प्राप्‍त है सत्ता का संरक्षण : पप्‍पू यादवमाफियाओं के दबाव में अधिकारियों को हो रहा है ट्रांसफरसंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि बिहार में अपराधियों को सत्‍ता का संरक्षण प्राप्‍त है. सत्‍ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के समर्थन के बाद ही अपराधी बेखौफ हो गए हैं. सोमवार को पार्टी की ओर से आयोजित धरना को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पत्‍थर माफिया, बालू माफिया और शराब माफिया के दबाव में डीएम और एसपी का तबादला हो रहा है. ये बातें सरकारी रिपोर्ट के माध्‍यम से सामने आ रही हैं. सांसद ने कहा कि सत्‍ता में शामिल दलों के नेताओं की आपसी खींचतान के कारण प्रशासनिक तंत्र अपाहिज हो गया है. किसानों को लेकर सरकार एकदम लापरवाह हो गयी है. सरकारी स्‍तर पर धान की खरीद नहीं हो रही है. किसानों को बोनस व डीजल सब्सिडी नहीं दी जा रही है जिससे कि उनकी फसल मर रही है. श्री यादव ने कहा कि मुख्‍यमंत्री पूर्ण शराब बंदी का वादा कर आंशिक रूप से शराब बंदी की साजिश रच रहे हैं. पार्टी इसका भी विरोध करेगी. श्री यादव ने मधेशी आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि मधेशियों की समस्‍या गंभीर होती जा रही है. यदि भारत इस मामले में उचित हस्‍तक्षेप नहीं करता है तो स्थिति भयावह हो सकती है. धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष श्रीभगवान कुशवहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी बिहार की बर्बादी को मूकदर्शक बन कर नहीं देखती रहेगी. पार्टी बिहार के स्‍वाभिमान बचाने के लिए गांव-गांव तक संघर्ष करेगी. धरना की अध्‍यक्षता प्रदेश अध्‍यक्ष श्रीभगवान कुशवाहा ने की. संचालन प्रदेश के प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने की. इस मौके पर राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष अखलाक अहमद, राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष अजय कुमार बुलगानिन, रघुपति प्रसाद सिंह, सुनील कुमार पुष्‍पम, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, पूर्व विधायक शील कुमार राय, मंजय लाल राय, अकबर अली परवेज, सुरेश मेहता, बबन यादव, ललन सिंह, लाल साहेब सिंह, प्रदेश युवा अध्‍यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, छात्र अध्‍यक्ष गौतम आनंद, आनंद मधुकर यादव, नागेंद्र त्‍यागी, पहाड़ी बाबा, नईम आजाद, सूर्य नारायण सहनी, युगेवश्‍वर राय और सुरेंद्र त्‍यागी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version