शहर में 25 से वाहनों के प्रवेश पर लग गयी रोक

गोपालगंज : शहरवासियों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी. नगर पर्षद रणनीति बना कर 25 जनवरी सोमवार से इसे लागू कर देगा. इसके अंतर्गत व्यावसायिक वाहनों का शहर में प्रवेश दिन के 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक पूर्णत: वर्जित होगा. अब दोपहिया और चरपहिया वाहन मनमानी जगह पर खड़े नहीं होंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:46 AM

गोपालगंज : शहरवासियों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी. नगर पर्षद रणनीति बना कर 25 जनवरी सोमवार से इसे लागू कर देगा. इसके अंतर्गत व्यावसायिक वाहनों का शहर में प्रवेश दिन के 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक पूर्णत: वर्जित होगा. अब दोपहिया और चरपहिया वाहन मनमानी जगह पर खड़े नहीं होंगे.

इसके लिए छह पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गयी है. आंबेडकर चैक से पोस्ट आॅफिस चौक तक नो वेंडर जोन घोषित किया गया है. यहां कोई भी दुकान नहीं लगेगी. जाम से निबटने के लिए बनायी गयी रणनीति को दो वर्गों में विभाजित किया गया है. नगर पर्षद पार्किंग स्थल की व्यवस्था करेगा तथा नो वेंडर जोन में लगनेवाली दुकानों पर अंकुश लगायेगा. वहीं अनुमंडलाधिकारी द्वारा विभिन्न चौराहों पर पुलिस बल एवं आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त नियम बना कर इस क्रियान्वित कराया जायेगा. नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version