25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन मेले में नहीं पहुंचे किसान

मौसम की मार : दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का हुआ शुुभारंभपहले दिन मेले में नहीं पहुंचे किसान कृषि विभाग ने जारी किया 45 सौ परमिट, पांच सौ बिक्री का दावापंपसेट और ट्रैक्टर की हुई सर्वाधिक बिक्रीफोटो – 9 – कृषि मेले में परमिट लेते किसानफोटो – 10 – किसानों के इंतजार में […]

मौसम की मार : दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का हुआ शुुभारंभपहले दिन मेले में नहीं पहुंचे किसान कृषि विभाग ने जारी किया 45 सौ परमिट, पांच सौ बिक्री का दावापंपसेट और ट्रैक्टर की हुई सर्वाधिक बिक्रीफोटो – 9 – कृषि मेले में परमिट लेते किसानफोटो – 10 – किसानों के इंतजार में मेले में पहुंचे दुकानदारमौसम ने कृषि मेले पर संकट उत्पन्न कर दिया. कृषि विभाग की तरफ से लगाये गये चौथा कृषि मेला पहले ही दिन पूरी तरह से फ्लाप हुआ. मौसम की मार कहें या किसानों की बेरुखी. पूरे दिन मेले में किसानों का इंतजार होता रहा. मेले में बहुत कम किसान आये. किसानों के नहीं आने के कारण विभाग का लक्ष्य पूरा होने पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. संवाददाता, गोपालगंजकृषि मेले में इस बार भी किसान अपेक्षित नहीं पहुंच पाये. इससे कृषि विभाग के लक्ष्य पर सवाल खड़ा हो गया है. विभाग ने 45 सौ परमिट जारी किये थे. पांच सौ की बिक्री का दावा भी किया गया है. उद्घाटन के साथ ही किसानों के नहीं आने से कुरसियां खाली रहीं. कुछ दुकानों को छोड़ दें, तो हर तरफ वीरानगी छायी रही. खराब मौसम बिक्री पर अपना प्रभाव छोड़ गया. मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि उपादान सह यांत्रिकीकरण मेले का शुभारंभ किया गया. बता दें कि रबी मौसम का यह चौथा मेला है. इस मेले के लिए साढ़े चार हजार से अधिक किसानों को परमिट दिया गया था. मेले मे पहले दिन चार दर्जन से अधिक दुकानदारों ने अपने स्टॉल लगाये. शुरू में किसान यंत्र खरीदारी के लिए पहुंचे, लेकिन हो रही बूंदाबांदी के कारण किसान चलते बने. दोपहर तक मेले में बिक्री जारी रही और उसके बाद एकाएक सन्नाटा छा गया. मेले के पहले दिन किसानों ने 40 लाख से अधिक रुपये के यंत्रों की खरीदारी की. सर्वाधिक बिक्री ट्रैक्टर, पंपसेट, रोटावेटर, चाराकल और फोल्डिंग पाइप की रही. एक नजर में मेला और बिक्रीकुल दुकानों की संख्या – 47मेले के लिए कुल जारी परमिट- 4500पहले दिन खरीदारी करनेवाले किसानों की संख्या-500कुल बिक्री- 40 लाखट्रैक्टर – 20रोटावेटर-37पंपसेट- 58चाराकल – 65फोल्डिंग पाइप -350 बंडलक्या कहता है विभागविपरीत मौसम के बावजूद किसानों ने खरीदारी की है. बुधवार को मौसम ठीक रहा, तो किसान लक्ष्य के बराबर खरीदारी करेंगे. कृषि विभाग मेले में सुविधाओं के लिए तत्पर है.डॉ वेदनारायण सिंह, डीएओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें