27642 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

27642 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा तैयारी : जिले में बने इंटर परीक्षा के लिए बनाये गये 16 परीक्षा केंद्र 24 फरवरी से परीक्षा होगी शुरू छात्र से छात्राओं की संख्या अधिक संवाददाता, गोपालगंजजिले में इस बार इंटर की परीक्षा में 27642 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों द्वारा भरे गये फाॅर्मों को डीइओ कार्यालय द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

27642 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा तैयारी : जिले में बने इंटर परीक्षा के लिए बनाये गये 16 परीक्षा केंद्र 24 फरवरी से परीक्षा होगी शुरू छात्र से छात्राओं की संख्या अधिक संवाददाता, गोपालगंजजिले में इस बार इंटर की परीक्षा में 27642 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों द्वारा भरे गये फाॅर्मों को डीइओ कार्यालय द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) कार्यालय पटना भेज दिया गया है. इसके लिए जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी. इसका समापन पांच मार्च को होगा. प्रशासन तथा शिक्षा विभाग द्वारा इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस बार इंटर की परीक्षा में छात्र से ज्यादा छात्राओं की संख्या है. छात्र 13399 जहां परीक्षा देंगे, वहीं छात्राएं 14243 परीक्षा में शामिल होगी. छात्राओं में पढ़ने में ज्यादा अभिरुचि लेना है इसका प्रमाण दिखाई दे रहा है.एक नजर में परीक्षार्थियों की स्थिति विषय छात्र छात्राएं विज्ञान 9848 5930कला 3150 8118कॉमर्स 401 195 शिक्षण संस्थान जहां के परीक्षार्थी देंगे परीक्षा अपग्रेड उच्च विद्यालय -48प्रोजेक्ट विद्यालय – 06अंगीभूत कॉलेज 04स्थापना अनुमति प्राप्त व वित्त रहित -24

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >