गलतियों से सीखें गेंदबाज : शास्त्री

गलतियों से सीखें गेंदबाज : शास्त्रीकैनबरा. पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान को रोकने की जिम्मेदारी गेंदबाजों को देते हुए टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा कि अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा. लगातार तीन हार के साथ भारत सीरीज गंवा चुका है और बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:29 PM

गलतियों से सीखें गेंदबाज : शास्त्रीकैनबरा. पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान को रोकने की जिम्मेदारी गेंदबाजों को देते हुए टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा कि अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा. लगातार तीन हार के साथ भारत सीरीज गंवा चुका है और बुधवार को चौथे वनडे में प्रतिष्ठा के लिए खेलेगा. यह पूछने पर कि क्या मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण क्लीन स्वीप रोक सकता है, शास्त्री ने कहा, ‘यदि उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लिया, तो हार का ये सिलसिला टूट सकता है. गेंदबाज निराश होंगे क्योंकि मैच जीतने के लिए एक या दो गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से काम नहीं चलता. एक ईकाई के रूप में अच्छी गेंदबाजी करनी होती है. पिछले साल विश्व कप में हम इसलिए अच्छा प्रदर्शन कर सके क्योंकि पांचों गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की.’ उन्होंने कहा, ‘जब ऐसा होता है तभी आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को हरा सकते हैं. लेकिन वाइड गेंदें फेंकने की कोई सफाई नहीं हो सकती. हमारे गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही होगा. करीबी मैचों में फिनिशिंग टच देने के लिए बेहतर गेंदबाजी जरूरी है.’इससे पहले एमएस धौनी ने कहा था कि चौके आसानी से पड़ रहे हैं. इन पर नियंत्रण करना होगा. यदि 60-70 प्रतिशत भी काबू कर लिया तो मुकाबले करीबी होंगे. पहले दो मैचों में एकतरफा हार के बाद भारत ने तीसरे मैच में टक्कर दी, लेकिन तीन विकेट से हार गया.शास्त्री ने कहा, ‘हालिया नतीजों के बावजूद उनका प्रदर्शन शर्मनाक नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हमें सिर्फ उपर जाना है. मुझे पता है कि 12 महीने पहले टेस्ट सीरीज के बाद क्या हुआ था और मुझे पता है कि हमारी टेस्ट टीम आज किस स्थिति में है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हमारे गेंदबाज अपनी गलतियों से सबक लेकर तरक्की करेंगे. मैं निराश हूं, लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि हम मेलबर्न में जीत सकते थे, हालांकि ऐसा हुआ नहीं.’शास्त्री ने कहा कि बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाने की जरूरत है और बीसीसीआइ को विदेश दौरों पर अतिरिक्त खिलाड़ियों को भेजना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘पर्थ में खेलने के बाद आप ब्रिसबेन पहुंचे, जिसका समय अलग है. इसके बाद मेलबर्न गये, जिसका समय अलग है और यह सभी छह दिन के भीतर. इन सभी को देखते हुए टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है.’ शास्त्री ने कहा, ‘मैं सलाह दूंगा कि भविष्य में बीसीसीआइ दूर देशों के दौरों पर कुछ अतिरिक्त खिलाड़ियों को भेजे. दौरे पर सिर्फ 15 खिलाड़ियों के बजाय 16 को भेजना चाहिए. श्रीलंका, बांग्लादेश या मध्य पूर्व में 15 खिलाड़ी ठीक हैं.’

Next Article

Exit mobile version