सीपीआइ नेता एबी बर्धन की स्मृति में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आज

सीपीआइ नेता एबी बर्धन की स्मृति में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे सभा में शामिल संवाददाता, पटनासीपीआइ के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन की स्मृति में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा बुधवार को पार्टी कार्यालय में होगी. इसका आयोजन पार्टी की बिहार राज्य परिषद की ओर किया जायेगा. श्रद्धांजलि सभा में वामदलों के साथ–साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:29 PM

सीपीआइ नेता एबी बर्धन की स्मृति में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे सभा में शामिल संवाददाता, पटनासीपीआइ के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन की स्मृति में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा बुधवार को पार्टी कार्यालय में होगी. इसका आयोजन पार्टी की बिहार राज्य परिषद की ओर किया जायेगा. श्रद्धांजलि सभा में वामदलों के साथ–साथ अन्य लोकतांत्रिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं, ट्रेड यूनियन कर्मियों, विभिन्न जन संगठनों, बुद्धिजीवियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलित समूहों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. पार्टी सचिव सत्यनारायण सिंह ने बताया कि सभी जिलों से पार्टी के नेतृत्वकारी साथी भी सभा में शिरकत करेंगे. श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह सांसद डी राजा राष्ट्रीय परिषद का प्रतिनिधित्व करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने की सहमति प्रदान कर दी है.