profilePicture

सीएम की अपील सर्फि बौद्धिक जुगाली : भाजपा

सीएम की अपील सिर्फ बौद्धिक जुगाली : भाजपा संवाददाता, पटना प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा है कि भाजपा की पहल पर दस वर्ष पूर्व राज्य के औद्योगिक विकास के लिए औद्योगिक नीति बनी थी. आज छाती पीट–पीट कर उसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ले रहे हैं. भाजपा का नाम लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:29 PM

सीएम की अपील सिर्फ बौद्धिक जुगाली : भाजपा संवाददाता, पटना प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा है कि भाजपा की पहल पर दस वर्ष पूर्व राज्य के औद्योगिक विकास के लिए औद्योगिक नीति बनी थी. आज छाती पीट–पीट कर उसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ले रहे हैं. भाजपा का नाम लेने में उन्हें शर्म क्यों आती है. वह भाजपा की भी सरकार थी, इसलिए निवेश का माहौल था. झा ने आज यहां कहा कि एनडीए के शासन काल में राज्य में औद्योगिक विकास के लिए निवेशकों का झुकाव बढ़ा था, बड़े–बड़े औद्योगिक घरानों ने भी हाथ बढ़ाये थे. पिछले दो–ढाई वर्षों से जिस कदर अपराध में वृद्धि हुई है उससे निवेशक भयाक्रांत हो उठे हैं और अब उन्हें बिहार के नाम से ही डर लगने लगा है. बिहार के उद्यमी भी कुछ न कुछ करना चाहते हैं, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ा रिस्क अपराधी गिरोह की बढ़ती गतिविधियां हैं. रंगदारी के लिए व्यवसायियों, इंजीनियरों की हत्या हो रही है. संगठित गिरोह पूरे राज्य में सक्रिय हैं, उद्यमियों, व्यवसायियों, ठेकेदारों के लिए रंगदारी देना मजबूरी बन गया है. ऐसे माहौल में नये उद्यमियों का बिहार में निवेश की कल्पना करना बेकार है. झा ने कहा कि नीतीश कुमार सेवी के कार्यक्रम में निवेश की अपील बौद्धिक जुगाली से अतिरिक्त कुछ नहीं है . पहले कानून का राज स्थापित करें तभी ऐसी अपील का कोई मतलब है.

Next Article

Exit mobile version