डीपीओ की जांच में आठ स्कूलों में मिली अनियमितता
डीपीओ की जांच में आठ स्कूलों में मिली अनियमिततास्कूलों में एमडीएम की सघन जांच से हड़कंपआधा दर्जन स्कूलों में पायी गयी गड़बड़ीबैकुंठपुर. प्रखंड के आठ स्कूलों की डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना अब्दुस सलाम अंसारी ने औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण की खबर पर मंगलवार को पूरे दिन हड़कंप मचा रहा. अपग्रेड मीडिल स्कूल खैराआजम,अपग्रेड मीडिल […]
डीपीओ की जांच में आठ स्कूलों में मिली अनियमिततास्कूलों में एमडीएम की सघन जांच से हड़कंपआधा दर्जन स्कूलों में पायी गयी गड़बड़ीबैकुंठपुर. प्रखंड के आठ स्कूलों की डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना अब्दुस सलाम अंसारी ने औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण की खबर पर मंगलवार को पूरे दिन हड़कंप मचा रहा. अपग्रेड मीडिल स्कूल खैराआजम,अपग्रेड मीडिल स्कूल रेवतीथ,अपग्रेड मीडिल स्कूल धर्मवारी, अपग्रेड मीडिल स्कूल कतालपुर मकतब,अपग्रेड मीडिल स्कूल दिघवा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धाती टोला, मीडिल स्कूल खजुहट्टी व मीडिल स्कूल गंधुआ सहित आठ स्कूलों की हुई जांच में डीपीओ ने बताया कि कई स्कूलों में मिली अनियमतिता के विरुद्ध हेडमास्टरो को कड़ी हिदायत दी गयी है. बताया बच्चों के मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता में कमी कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कतालपुर मकतब, धर्मवारी व रेवतीथ सहित कई स्कूलों में मिली गड़बड़ी पर स्पष्टीकरण करने की बात कही है. डीपीओ ने बताया कि औचक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा.