आपसी विवाद में नौ घायलों में से तीन पटना रेफर

आपसी विवाद में नौ घायलों में से तीन पटना रेफर बैकुंठपुर. सफियाबाद गांव में आपसी विवाद में हुई हिंसक मारपीट में चार महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गये हैं. घायल लोगों को पीएचसी में भरती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख कर डाॅक्टरों ने तीन लोगों को पीएमसीएच रेफर किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:44 PM

आपसी विवाद में नौ घायलों में से तीन पटना रेफर बैकुंठपुर. सफियाबाद गांव में आपसी विवाद में हुई हिंसक मारपीट में चार महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गये हैं. घायल लोगों को पीएचसी में भरती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख कर डाॅक्टरों ने तीन लोगों को पीएमसीएच रेफर किया है. पीएचसी में भरती घायलों में मो समीर, मो सरफुद्दीन, साजदा खातून, महमूद हक, शमसुल हक, तबस्सुम खातून हैं. वहीं, नजमा खातून, सलमा खातून व तजम्मुल हक को पटना रेफर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version