कृष्णन ने चेन्नई ओपन शतरंज में ग्रैंडमास्टर ग्राचेव से ड्रा खेला

कृष्णन ने चेन्नई ओपन शतरंज में ग्रैंडमास्टर ग्राचेव से ड्रा खेला चेन्नई. राम एस कृष्णन ने आठवें चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मंगलवार को यहां शीर्ष वरीयता प्राप्त रुसी ग्रैंडमास्टर बोरिस ग्राचेव को ड्रॉ पर रोका. यह बाजी 29 चाल तक चली, जिसमें चेन्नई के रहनेवाले कृष्णन ने ग्राचेव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:45 PM

कृष्णन ने चेन्नई ओपन शतरंज में ग्रैंडमास्टर ग्राचेव से ड्रा खेला चेन्नई. राम एस कृष्णन ने आठवें चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मंगलवार को यहां शीर्ष वरीयता प्राप्त रुसी ग्रैंडमास्टर बोरिस ग्राचेव को ड्रॉ पर रोका. यह बाजी 29 चाल तक चली, जिसमें चेन्नई के रहनेवाले कृष्णन ने ग्राचेव को अपने खेल से हैरान किया और वह आसान ड्रॉ कराने में सफल रहे. रूस के ग्रैंडमास्टर इवान पोपोव, मोजारोव मिखाइल, देमचेनकोव एंटन, भारत के आर आर लक्ष्मण, उज्बेकिस्तान के मरात दुजुमीव, यूक्रेन के नेवरेव वालेरी, सिवुक विताली, तुखीव एडम, बर्नाडस्की विताली, सालोडोवनिचेंको यूरी और वियतनाम के नगुएन ह्यून मिन हुई ने अब तक दोनों बाजियां जीती हैं और वे संयुक्त बढ़त पर हैं.

Next Article

Exit mobile version