गंडक में स्कॉर्पियो पलटी, आधा दर्जन घायल
गंडक में स्काॅर्पियो पलटी, आधा दर्जन घायल थावे से इलाज करा कर लौट रहे थेफोटो – 17 – नहर में गिरी स्काॅर्पियो को देखते लोगगोपालगंज/उचकागांव. थावे से इलाज करा कर लौट रही उत्तर प्रदेश की स्काॅर्पियो काजीपुर के समीप गंडक नहर में पलट गयी. इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में […]
गंडक में स्काॅर्पियो पलटी, आधा दर्जन घायल थावे से इलाज करा कर लौट रहे थेफोटो – 17 – नहर में गिरी स्काॅर्पियो को देखते लोगगोपालगंज/उचकागांव. थावे से इलाज करा कर लौट रही उत्तर प्रदेश की स्काॅर्पियो काजीपुर के समीप गंडक नहर में पलट गयी. इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में एक साइकिल सवार भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तुरपट्टी थाना क्षेत्र के महासोन गांव के मो हबीब अपने पिता नबी रसूल का इलाज कराने थावे आये थे. लौटते समय स्काॅर्पियो गाड़ी गंडक नहर में पलट गयी. घायलों में फसिउल्लाह मियां, योगेंद्र गुप्ता, जाहिद मियां, चालक गुड्डु आदि शामिल हैं. वहीं, जमसड़ गांव के छबिला मांझी इस घटना में बुरी तरह घायल हो गये हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा.