यशोमती मइया से पूछे नंदलाला…

यशोमती मइया से पूछे नंदलाला… सेंट जौंस स्कूल में छात्रों की प्रतिभा से गद्गद हुए अभिभावकचौथे वार्षिकोत्सव पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो- 22 – सेंट जौंस स्कूल में प्रतिभा प्रस्तुत करते छात्रकुचायकोट. यशोमती मइया से पूछे नंदलाला, राधा क्यों गोरी मैं क्यों… छात्रों की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर विवश कर दिया. राजापुर बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:00 PM

यशोमती मइया से पूछे नंदलाला… सेंट जौंस स्कूल में छात्रों की प्रतिभा से गद्गद हुए अभिभावकचौथे वार्षिकोत्सव पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो- 22 – सेंट जौंस स्कूल में प्रतिभा प्रस्तुत करते छात्रकुचायकोट. यशोमती मइया से पूछे नंदलाला, राधा क्यों गोरी मैं क्यों… छात्रों की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर विवश कर दिया. राजापुर बाजार में सेंट जौंस स्कूल के चौथे वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सौम्या और रीति की प्रस्तुति से अभिभावकों का मन बागबाग हो गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ दृष्टि पाठक ने दीप जला कर किया. निदेशक अमरेंद्र कुमार दुबे ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी. भाव नृत्य आशा, रीति और सलोनी ने पापा मेरे पापा सबसे प्यारा, जबकि रिचा ने मारा ठुमका बदल गयी…, जबकि दहेज प्रथा पर चोट पहुंचाते हुए ड्रामे की प्रस्तुति छात्रा अनुष्का, खुशी, जिया, आकाश, आयुष, प्रिया, पल्लवी की भूमिका काफी सराहनीय रही. इसी तरह स्वर्ग की मिट्टी नामक ड्रामे में अमन, आदेश, पीयूष, पल्लवी, अनमोल, अंकित ने लोगों के दिलों को छू लिया. क्विज ग्रुप ए के कप्तान अमन राय तथा ग्रुप बी के कप्तान सुडु राय विजेता घोषित किये गये. कव्वाली भर दे झोली मेरी या मोहम्मद, तेरे दर पे आया हूं को जुनैद वारसी, साेऐब, नूर आलम, रिजवान, वसीर अनवर ने प्रस्तुत किया. इस मौके पर भाजपा नेता उमेश प्रधान, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, चंद्रमोहन पांडेय, विनोद सिंह, सरपंच चुन्नू राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version