जनता दरबार में 28 आवेदनों पर हुई सुनवाई
जनता दरबार में 28 आवेदनों पर हुई सुनवाई उचकागांव. हुजूर, न मुझे राशन मिल रही है न ही केरोसिन. घर में बच्चे अंधेरे में रहते हैं. यह वाकया है राजापुर गांव के गया सिंह का है. आज भी उनके पास कोई सबूत नहीं है, जिससे उन्हें राशन व केरोसिन मिले. यह वाकया मंगलवार के दिन […]
जनता दरबार में 28 आवेदनों पर हुई सुनवाई उचकागांव. हुजूर, न मुझे राशन मिल रही है न ही केरोसिन. घर में बच्चे अंधेरे में रहते हैं. यह वाकया है राजापुर गांव के गया सिंह का है. आज भी उनके पास कोई सबूत नहीं है, जिससे उन्हें राशन व केरोसिन मिले. यह वाकया मंगलवार के दिन बीडीओ के जनता दरबार में पहुंचा था. वहीं, रघुआ गांव की 60 वर्षीया हीरा मती देवी अपनी वृद्धावस्था पेंशन की शिकायत लेकर बीडीओ के जनता दरबार में पहुंची थी. मनबोध परसौनी के राजकुमार की शिकायत थी कि पहले तो उन्हें राशन व केरासिन दोनों मिलता था, लेकिन अब सिर्फ केरोसिन ही मिलता है. इंदिरा आवास सहित कई आवेदन बीडीओ मारकंडेय राय के जनता दरबार में पहुंचा. लोगों की फरियाद सुनने के बाद बीडीओ ने सभी आवेदनों पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.