चावल की गुणवत्ता जांच करने नहीं पहुंची टीम

चावल की गुणवत्ता जांच करने नहीं पहुंची टीम मीरगंज के गोदाम में सड़ रहे चावल का मामला फोटो – 25 मीरगंज के गोदाम में चावलमीरगंज. एसएफसी के गोदाम में सड़ रहे चावल की दुर्गंध से लोगों का जीना हराम हो गया है. लगभग पांच हजार क्विंटल चावल सड़ने के बाद जिले के वरीय अधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:16 PM

चावल की गुणवत्ता जांच करने नहीं पहुंची टीम मीरगंज के गोदाम में सड़ रहे चावल का मामला फोटो – 25 मीरगंज के गोदाम में चावलमीरगंज. एसएफसी के गोदाम में सड़ रहे चावल की दुर्गंध से लोगों का जीना हराम हो गया है. लगभग पांच हजार क्विंटल चावल सड़ने के बाद जिले के वरीय अधिकारियों ने इसकी जांच की थी. सड़े चावल को अलग गोदाम में रख दिया गया था. सड़े चावल की वस्तुस्थिति जांचने को लेकर गुणवत्ता अधिकारियों की टीम को शीघ्र बुलाने की बात कही गयी थी, पर आज तक कोई टीम नहीं पहुंची. गोदाम के एजीएम सैयद परवेज कादिरी ने बताया कि पूर्व में हुए निरीक्षण में तीन हजार क्विंटल चावल आंशिक सड़ा हुआ पाया गया था. वस्तुस्थिति का आकलन करने के लिए कई बार वरीय पदाधिकारियों से टीम भेजने की बात कही गयी, पर आज तक टीम का आना एक रहस्यमय पहेली बना हुआ है. फिर पहुंची चावल की अतिरिक्त खेप चावल सड़ने के बाद विभाग ने सीधे प्रखंडों पर ही चावल आपूर्ति करने का निर्देश दिया था, ताकि सुगमता से चावल वितरित हो सकेे. हथुआ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में उपलब्ध गोदामों में चावल भेजने के दिशा निर्देश के बावजूद मीरगंज में पचदेवरी प्रखंड का चावल भेज देने से एक नयी मुसीबत पैदा हो गयी. एजीएम कादिरी ने बताया कि मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version