गृहस्थी कार्ड के लिए किया प्रदर्शन
गृहस्थी कार्ड के लिए किया प्रदर्शन हजियापुर वार्ड नं-27 के अधिकतर लोगों को नहीं मिला कार्डफोटो – 16 – अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते वार्ड नं-27 के लोग गोपालगंज. हजियापुर वार्ड नं-27 में गृहस्थी कार्ड अधिकतर गरीबों को नहीं मिला है. मंगलवार को उनका आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन […]
गृहस्थी कार्ड के लिए किया प्रदर्शन हजियापुर वार्ड नं-27 के अधिकतर लोगों को नहीं मिला कार्डफोटो – 16 – अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते वार्ड नं-27 के लोग गोपालगंज. हजियापुर वार्ड नं-27 में गृहस्थी कार्ड अधिकतर गरीबों को नहीं मिला है. मंगलवार को उनका आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप था कि मनमानी कर बीपीएल एवं अंत्योदय कार्डधारियों का राशन कार्ड नहीं बनाया गया. मात्र पूरे वार्ड में 53 लोगों को गृहस्थी कार्ड मिला है, जबकि 140 बीपीएल तथा 58 अंत्योदय कार्डधारियों को राशन नहीं मिल रहा है. एसडीओ को ज्ञापन देकर पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. इस मौके पर कलावती देवी, चंद्रीका मांझी, उर्मिला देवी, जीतेंद्र मांझी, शिवरतन मांझी, चौधरी मांझी, बृजकिशोर मांझी, चौधरी मांझी, प्यारे लाल मेहतन, कमरून नेशा आदि थे.