मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार थावे. महीनों से फरार चल रहे मारपीट के मामले में जगमलवा गांव के अमीन आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुखबिरों से मिली सूचना पर एएसआइ अभय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में छापेमारी कर उसे दबोचा. कॉमन सर्विस सेंटर पर दौड़ रहे वोटरथावे. प्रखंड मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:48 PM

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार थावे. महीनों से फरार चल रहे मारपीट के मामले में जगमलवा गांव के अमीन आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुखबिरों से मिली सूचना पर एएसआइ अभय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में छापेमारी कर उसे दबोचा. कॉमन सर्विस सेंटर पर दौड़ रहे वोटरथावे. प्रखंड मुख्यालय पर रंगीन वोटर कार्ड बनाने के लिए खोले गये कॉमन सर्विस सेंटर दिखावे की वस्तु बन गया है. पिछले कई महीनों से इपिक बनानेवाली वेबसाइट नहीं खुल रही है. इसके कारण तीन सौ से अधिक वोटर इपिक के लिए 30 रुपये जमा कर दौड़ रहे हैं. कॉमन सेंटर के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. ठीक होने के बाद ही यहां वोटर आइडी कार्ड बनाना संभव हो पायेगा. चावल के अभाव में एमडीएम बंदथावे. प्राथमिक विद्यालय, रामायण राय के टोला तथा भेड़िया में चावल के अभाव में एमडीएम बंद हो गया है, जिससे बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड एमडीएम प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि इन स्कूलों में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version