लेटर बॉक्स की मोबाइल सिम से निगरानी

गोपालगंज : डाक विभाग लेटर बॉक्स पर मोबाइल सिम से निगरानी कराने जा रहा है. साधारण डाक को विश्वसनीय बनाने के लिए डाक विभाग ने आधुनिक संचार माध्यम को हथियार बनाया है. इसके बाद रजिस्टर्ड पत्र की तरह साधारण पत्र मिलने की भी गारंटी होगी. वर्तमान में इंटरनेट के माध्यम से स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पत्र, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 1:32 AM
गोपालगंज : डाक विभाग लेटर बॉक्स पर मोबाइल सिम से निगरानी कराने जा रहा है. साधारण डाक को विश्वसनीय बनाने के लिए डाक विभाग ने आधुनिक संचार माध्यम को हथियार बनाया है.
इसके बाद रजिस्टर्ड पत्र की तरह साधारण पत्र मिलने की भी गारंटी होगी. वर्तमान में इंटरनेट के माध्यम से स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पत्र, ई-मनीआॅर्डर, पार्सल आदि की जानकारी डाक विभाग उपलब्ध करा रहा है. ऐसे में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जानेवाले पत्र की जानकारी तो इंटरनेट के माध्यम से ज्ञात की जा सकती है. लेकिन, साधारण डाक से भेजे जानेवाले पत्र की कोई गारंटी नहीं है, जबकि आधार कार्ड, बीमा से संबंधित पत्र, अधिकतर सरकारी पत्र आदि आज भी साधारण डाक से भेजे जाते हैं. आवश्यक प्रपत्र न मिलने से लोगों को काफी परेशानी होती है. इससे डाक विभाग पर लोगों का विश्वास नहीं रह गया है.
डाक विभाग विश्वसनीयता कायम करने के लिए मोबाइल फोन का सहारा लेने जा रहा है. इसके तहत प्रत्येक लेटर बॉक्स में ऐसे डिवाइस लगाये जायेंगे, जो सिम कार्ड से आॅपरेट होगा. यह डिवाइस मुख्य डाक घर के कंप्यूटर और अफसरों के मोबाइल से कनेक्ट होगा. इससे यह जानकारी होगी कि लेटर बॉक्स कब खुला.
उसमें कितने पत्र डाले गये और कितने निकाले गये. ये सारी जानकारियां कंप्यूटर में फीड होंगी. संबंधित डाकघर के कर्मचारी साधारण डाक के वितरण के बाद कंप्यूटर में पूरी डिटेल फीड करेंगे. ऐसे में साधारण पत्र खोने या देरी से पहुंचने की समस्या खत्म हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version