स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का रास्ता साफ
गोपालगंज : स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का रास्ता साफ हो गया है. विधानसभा चुनाव के पूर्व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लैब टेक्निशियन एवं लैब सुपरवाइजर के लिए आवेदन जमा कराया गया था. विस चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण नियोजन की प्रक्रिया ठप पड़ गयी थी. यक्ष्मा विभाग में लैब टेक्निशियन के […]
गोपालगंज : स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का रास्ता साफ हो गया है. विधानसभा चुनाव के पूर्व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लैब टेक्निशियन एवं लैब सुपरवाइजर के लिए आवेदन जमा कराया गया था. विस चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण नियोजन की प्रक्रिया ठप पड़ गयी थी.
यक्ष्मा विभाग में लैब टेक्निशियन के तीन पद एवं लैब सुपरवाइजर के एक पद पर नियोजन होना है. इसके लिए बुधवार से नियोजन समिति के उपाध्यक्ष सह उपविकास आयुक्त जीउत सिंह की मौजूदगी में अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार किये जाने का काम शुरू किया गया है.
लैब टेक्निशियन के तीन पदों के लिए 33 आवेदन एवं सुपरवाइजर के एक पद के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए थे. नियोजन समिति के सदस्यों ने संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रमेश मिश्र, डॉ अशोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार की मौजूदगी में मेधा सूची तैयार किये जाने का काम शुरू किया.