तीसरे दिन भी कृषि मेले में कम आये खरीदार

बारिश और सर्द हवाओं नें बिक्री पर डाला खलल, आज समाप्त हो जायेगा मेला गोपालगंज : कृषि सह यांत्रिकीकरण मेले पर मौसम का कहर जारी है. मेले में तीसरे दिन भी वीरानगी छायी रही. और दिनों की अपेक्षा दुकानदार भी कम दिखे. गौरतलब है कि कृषि विभाग द्वारा 19 जनवरी से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 3:52 AM

बारिश और सर्द हवाओं नें बिक्री पर डाला खलल, आज समाप्त हो जायेगा मेला

गोपालगंज : कृषि सह यांत्रिकीकरण मेले पर मौसम का कहर जारी है. मेले में तीसरे दिन भी वीरानगी छायी रही. और दिनों की अपेक्षा दुकानदार भी कम दिखे. गौरतलब है कि कृषि विभाग द्वारा 19 जनवरी से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले की शुरुआत की गयी. पहले ही दिन हुई बूंदाबांदी को देखते हुए डिप्टी सेक्रेटरी बैजनाथ रजक ने मेले की अवधि बढ़ा दी.
गुरुवार को मेले के तीसरे दिन भी मौसम सर्द रहा. मौसम में आये बदलाव के कारण मेले में किसानों का आना न के बराबर रहा. दो-चार किसान खरीदारी करते देखे गये. दोपहर होते ही मेले में सन्नाटा पसर गया. हालांकि विभाग ने 20 लाख से अधिक की बिक्री होने का दावा किया है.

Next Article

Exit mobile version