profilePicture

ठंड से महिला समेत दो की गयी जान

गोपालगंज : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने शहर के मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है. ठंड से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार की सुबह सात बजे बरौली वार्ड नं-10 के प्रभुनाथ मांझी के पुत्र नन्हे कुमार (16 वर्ष) शौच के लिए खजुरिया रोड में गया था. तलाब के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 1:13 AM

गोपालगंज : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने शहर के मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है. ठंड से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार की सुबह सात बजे बरौली वार्ड नं-10 के प्रभुनाथ मांझी के पुत्र नन्हे कुमार (16 वर्ष) शौच के लिए खजुरिया रोड में गया था. तलाब के समीप ठंड लगने से मौके पर ही गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

आसपास के राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. वहीं, दूसरी तरफ बरौली थाने के श्लोना गांव की रहनेवाली धर्मनाथ साह की पत्नी लक्ष्मीणा देवी (65 वर्ष) को भी ठंड लग गयी.

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मरनेवालों की संख्या जिले में 14 तक पहुंच गयी है. बरौली में दो की मौत के बाद भी नगर पंचायत क्षेत्र में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. गरीबों पर ठंड पूरी तरह से जानलेवा बन गयी है.

ठंड से महिला की हार्ट अटैक से मौत

ठंड के बीच दिल के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है. स्थिति यह है कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन आठ से नौ मरीज दिल की बीमारी से ग्रसित होकर पहुंच रहे हैं. इस बीच ठंड के कारण हार्ट अटैक से बरौली थाने के देवापुर की रहनेवाली राज भीखम प्रसाद की पत्नी शारदा देवी की मौत बीती रात हो गयी. अचानक शिमला जैसी ठंड होने के कारण हार्ट अटैक के साथ ही गठिया रोगियों की संख्या बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version