9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मेले में बिके 77 ट्रैक्टर, 112 पंपसेट

गोपालगंज : जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में लगा चार दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला शुक्रवार को समाप्त हो गया. इस मेले में किसानों का सर्वाधिक पसंद ट्रैक्टर और पंपसेट रहा. मेले में होनेवाली बिक्री पर पूरी तरह से मौसम का मार रहा. रबी अभियान के तहत 19 जनवरी को जिला कृषि कार्यालय के […]

गोपालगंज : जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में लगा चार दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला शुक्रवार को समाप्त हो गया. इस मेले में किसानों का सर्वाधिक पसंद ट्रैक्टर और पंपसेट रहा. मेले में होनेवाली बिक्री पर पूरी तरह से मौसम का मार रहा.
रबी अभियान के तहत 19 जनवरी को जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में कृषि यांत्रिकीकरण मेले का शुभारंभ विभाग ने कराया. मौसम को देखते हुए डिप्टी सेक्रेटरी बैजनाथ रजक ने मेले की अवधि लक्ष्य पाने के लिए दो दिन और बढ़ा दी और दो दिन का मेला चार दिन कर दिया गया.
इस बार कृषि विभाग ने कुल 45 सौ किसानों को यंत्र खरीदारी के लिए परमिट दिया था. किसानों की मांग और दिये गये परमिट से विभाग यह उम्मीद लगाये था कि वह यंत्र बिक्री पर दो करोड़ से अधिक का अनुदान दे पायेगा, लेकिन चार दिनों तक चले इस मेले में महज 50 लाख अनुदान की ही बिक्री हो पाई. अब तक कृषि विभाग चार मेले में दो करोड़ का आंकडा भी पार नहीं कर पाया है. महज दो माह में 2.81 करोड़ का और अनुदान देना कृषि विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है.
एक नजर में मेला और बिक्री
कुल परमिट – 45 सौ
दुकानों की संख्या – 48
ट्रैक्टर – 77
पंपसेट – 112
डिस्क हैरो- 32
कल्टीवेटर-35
चेस्टकटर – 85
फोल्डिंग पाइप-600 बंडल
एस्ट्रा रिपर – 2
रिपर कम्बाइंडर -1
कुल बिक्री (अनुदान)-50 लाख लगभग
क्या कहता है कृषि विभाग
इस बार मेला के अलावा बाहरी दुकानों से भी किसानों ने खरीदारी की है. मौसम प्रतिकूल रहा, फिर भी किसानों ने खरीदारी की. मौसम के कारण उम्मीद से कम बिक्री हुई है, लेकिन मार्च तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.
डॉ वेदनारायण सिंह, डीएओ गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें