बेहतर कार्य करनेवाले 38 बीएलओ सम्मानित
गोपालगंज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को बेहतर कार्य करनेवाले 38 बीएलओ को डीएम राहुल कुमार ने सम्मानित किया. समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने किया. कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान करानेवाले बीएलओ को सम्मानित किया गया. […]
गोपालगंज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को बेहतर कार्य करनेवाले 38 बीएलओ को डीएम राहुल कुमार ने सम्मानित किया. समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने किया. कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान करानेवाले बीएलओ को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कला जत्था की टीम के द्वारा के उपस्थित मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया गया.
वहीं, डीएम के द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. डीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिनकी आयु एक जनवरी, 2015 को 18 वर्ष पूरी हो गयी है, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वां लें. इस मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, डीडीसी जीउत सिंह, जिला कोषागार पदाधिकारी मनीष कांत झा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद राजीव रंजन सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र, एसडीपीओ मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, डीइओ अशोक कुमार, डीपीओ संजय कुमार, राजकिशोर सिंह, अब्दुस सलाम अंसारी, पीओ मनोज कुमार, बीडीओ किरण कुमारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.