सिविल सर्जन ने भोरे रेफरल अस्पताल में की जांच
Advertisement
अस्पताल में गड़बड़ी पर लगी फटकार
सिविल सर्जन ने भोरे रेफरल अस्पताल में की जांच भोरे : परिवार नियोजन ऑपरेशन के दौरान गड़बड़ी पर हाल ही में थावे के चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई किये जाने के बाद भी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. भोरे रेफरल अस्पताल में गंदगी के बीच मरीजों का इलाज किये जाने का मामला […]
भोरे : परिवार नियोजन ऑपरेशन के दौरान गड़बड़ी पर हाल ही में थावे के चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई किये जाने के बाद भी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. भोरे रेफरल अस्पताल में गंदगी के बीच मरीजों का इलाज किये जाने का मामला सामने आया है. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने अस्पताल के एक-एक वार्ड का निरीक्षण किया. सिविल सर्जन के पहुंचने पर मरीजों के वार्ड में गंदगी पायी गयी.
इलाज के लिए मजबूरन गरीब तबके के मरीज गंदगी के बीच कड़ाके की ठंड में बैठे थे. मरीजों ने अस्पताल की दुर्दशा सीएस के सामने बयां की. वहीं, अस्पताल में उपलब्ध कराये गये नये बेड को अंदर रखा पाया गया, जबकि मरीजों को टूटे बेड पर ही लिटा कर इलाज किया जा रहा था. सिविल सर्जन ने अस्पताल में जांच करने के बाद व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. अस्पताल प्रबंधक और चिकित्सा पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी.
भोरे अस्पताल की जांच करने के बाद सिविल सर्जन विजयीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. विजयीपुर पीएचसी में बंध्याकरण ऑपरेशन को लेकर निरीक्षण करने के बाद गोपालगंज निकल गये. इस मौके पर भोरे के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिलिंद्र मोहन समेत अस्पताल के अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद रहे.
वहीं, सिविल सर्जन द्वारा अस्पताल की जांच किये जाने के बाद सफाई कार्य एजेंसी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई भी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement