गोपालगंज : प्रशासन का मिशन जुर्माना अभियान इस बार एक ही दिन में दम तोड़ दिया. बुधवार को चलाये गये जुर्माना अभियान के बाद नो वेंडर जोन एक बार फिर अपनी पुरानी लय में दिखा. गुरुवार को समाहरणालय रोड में पूर्व की भांति जहां गाड़ियां पार्किंग हुईं, वहीं दुकानें सजी रहीं.
गौरतलब है कि शहर को स्वच्छ एवं जाममुक्त बनाने के लिए नगर पर्षद एवं जिला प्रशासन द्वारा रणनीति बनाते हुए पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर मौनिया चौक तक नो वेंडर जोन घोषित किया था.
इस रोड में दुकान लगाना, गाड़ी पार्क करना और सड़क किनारे पेशाब करना सख्त मना है. इस पर अंकुश लगाने के लिए नगर पर्षद द्वारा बुधवार को पेशाब करनेवाले और बाइक खड़ा करनेवालों से बतौर जुर्माना के रूप में राशि वसूली गयी. प्रशासन के अभियान से ऐसा लगा कि इस बार शहर एक विशेष सिस्टम में होगा, लेकिन गुरुवार को नजारा कुछ और था.
आम दिनों की तरह सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग और दुकानें सजायीं गयीं. गुरुवार को मिशन का कहीं भी असर नहीं दिखा. अब सवाल उठता है कि यह अभियान एक दिन के लिए ही था, तो फिर जुर्माना लिया ही क्यों गया? क्या इससे शहर स्वच्छ और जाममुक्त हो पायेगा.वर्ष 2015 के जनवरी में भी तत्कालीन एसडीओ रेयाज अहमद खां द्वारा मिशन जुर्माना चलाया गया था. उस समय यह अभियान नौ दिनों तक चला और फिर दम तोड़ दिया. उस समय भी पांच सौ से अधिक गाड़ियों से जुर्माना वसूला गया था.
क्या कहता है नगर पर्षद
शहर को स्वच्छ एवं जाममुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. हर हाल में इसका पालन किया जायेगा. नियम तोड़नेवाले कोई भी हों, दंडित किये जायेंगे.
राजीव रंजन सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी, नप, गोपालगंज