gopalganj news . छापेमारी में पकड़े गये 72 तस्कर व शराबी
ड्रोन से चिह्नित कर शराब की भट्ठियां की गयी ध्वस्त, भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद
गोपालगंज . गोपालगंज में शराबकांड होने के बाद पुलिस और उत्पाद टीम एक्शन में है. पिछले 24 घंटे में ताबड़तोड़ 256 शराब के अड्डों पर छापेमारी की गयी. जिसमें 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई में भारी मात्रा में 10 हजार लीटर से अधिक देसी और विदेशी शराब बरामद का नष्ट कर दिया गया. शराब की तीन भट्ठियों को नष्ट किया गया. पुलिस और उत्पाद टीम की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते 24 घंटे में एसआइटी की डबल टीम ने शराब के अड्डों पर लगातार छापेमारी की है. छोटे-बड़े दो दर्जन शराब तस्कर व माफिया के साथ शराब पीनेवालों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की कार्रवाई यूपी की सीमावर्ती इलाके से लेकर बैकुंठपुर के दियरा इलाके तक चल रही है. शराब तस्करों के विरुद्ध एसआइटी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा. वहीं, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध की गयी छापेमारी में 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें आठ शराब तस्कर शामिल हैं. जबकि, सात हजार 600 लीटर शराब और दो देसी शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से शराब तस्करों के अड्डों को चिह्नित कर उत्पाद टीम कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार किये गये शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है. शराब को लेकर जिलेभर के थानों को अपने-अपने इलाके में माइकिंग कराकर लोगों को जागरूक करने और शराब के सेवन से दूर रहने और शराब बिक्री की सूचना देने के लिए अपील की जा रही है. पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस की कार्रवाई की लगातार मॉनीटरिंग भी हो रही है. शराब तस्करों को पनाह न मिले, इसको लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है