19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो की ठोकर से चालक की मौत

गोपालगंज : शनिवार की देर शाम चनावे जेल से ड्यूटी कर बाइक से घर वापस लौटने के दौरान अनियंत्रित बोलेरो के कुचल देने से घायल कैदी वैनचालक दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव की इलाज के क्रम में देर रात मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही होमगार्ड विभाग में मातमी सन्नाटा पसर गया. गृह रक्षा वाहिनी […]

गोपालगंज : शनिवार की देर शाम चनावे जेल से ड्यूटी कर बाइक से घर वापस लौटने के दौरान अनियंत्रित बोलेरो के कुचल देने से घायल कैदी वैनचालक दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव की इलाज के क्रम में देर रात मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही होमगार्ड विभाग में मातमी सन्नाटा पसर गया. गृह रक्षा वाहिनी संघ के जवानों ने सदर अस्पताल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के बाद मिंज स्टेडियम स्थित कार्यालय लेकर पहुंचे,

जहां उन्हें अंतिम सलामी दी तथा बाद में उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. होमगार्ड के डीएसपी रितेश पांडेय के नेतृत्व में जवान को सम्मानपूर्वक सलामी दी गयी. मौके पर होमगार्ड के अधिकारी शेष शाहजहां हुसैन, संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, विजय राय, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, सत्येंद्र शाही, प्रभु राय, वीरेंद्र प्रसाद, परशुराम राय, धनंजय गिरी, अरविंद पांडेय आदि जवानों ने श्रद्धांजलि दी.

मौके पर विभाग की तरफ से इकलौता बेटा वैभव कुमार को अनुकंपा पर नौकरी तथा सात लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन विभाग की तरफ से दिया गया. साथ ही दाह संस्कार के लिए सात हजार रुपये उपलब्ध कराये गये. परिजन शव को लेकर पैतृक गांव विशंभरपुर थाने के बलिवन पहुंचे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.

बेहोश पड़ी है पत्नी
दुर्गा प्रसाद की मौत से उसकी पत्नी मृदुला सिन्हा बेहोश पड़ी हुई है. एक बेटी शिवानी की शादी को लेकर भी चिंता में समाज के लोगों को डाल दिया है. एक भाई वैभव कुमार उर्फ अंशु पर परिवार की जिम्मेदारी है. रिश्तेदार और सगे-संबंधी के लोग परिजनों को ढाढ़स बंधाने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें