नाबार्ड ने किया साइबर अपराधियों से अलर्ट
नाबार्ड के एजीएम ने किया सुनहरा सपना केंद्रों का मुआयना केंद्र पर पहुंच कर ग्राहक और कर्मियों को किया सजग बैंक कभी अपने ग्राहक से नहीं मांगता एटीएम की जानकारी गोपालगंज : बैंक अपने ग्राहक से एटीएम की जानकारी नहीं मांगता. कोई भी गोपनीय जानकारी मोबाइल पर या किसी माध्यम से लोगों को न दी […]
नाबार्ड के एजीएम ने किया सुनहरा सपना केंद्रों का मुआयना
केंद्र पर पहुंच कर ग्राहक और कर्मियों को किया सजग
बैंक कभी अपने ग्राहक से नहीं मांगता एटीएम की जानकारी
गोपालगंज : बैंक अपने ग्राहक से एटीएम की जानकारी नहीं मांगता. कोई भी गोपनीय जानकारी मोबाइल पर या किसी माध्यम से लोगों को न दी जाये. नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक देवशीश पाढ़ी द्वारा उत्तर प्रदेश बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता केंद्र, मीरगंज तथा सुनहरा सपना केंद्र, बलेसरा एवं पीपरा का निरीक्षण किया गया. दोनों केंद्रों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही वित्तीय सेवाओं की जानकारी ली तथा उपस्थित ग्राहकों से बात कर सुनहरा सपना केंद्रों की प्रशंसा की.
वहीं, बैंक के वित्तीय सलाहकार अजीत कुमार राय द्वारा वित्तीय साक्षरता केंद्र को सही एवं कारगर ढंग से संचालित करने तथा जिले में वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविरों के माध्यम से आमलोगों को बैंकिंग जानकारी यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,
मुद्रा लोन आदि अन्य तरह के लोन के माध्यम से विकास करने तथा ऋण वसूली का माहौल बनाने, लालच में आकर चीट-फंड कंपनियों में अपनी रकम न जमा करने, अपने बचत खातों को आधार संख्या से लिंक कराने, एटीएम के संचालन एवं इसके गलत प्रयोग से तथा जालसाजों से सावधान रहने के लिए जागरूक करने के प्रयासों की सराहना की तथा निर्देश दिया कि आगे भी ऐसा प्रयास जारी रखें.