चुनाव से पहले शातिरों पर रासुका!

गोपालगंज : पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस पहले ही शातिरों की कुंडली तैयार करने में जुट गयी है. इन पर रासुका लगाने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस चुनाव को लेकर अपना होमवर्क तैयार कर रही है. पंचायतवार ऐसे शातिर लोगों की कुंडली को खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है. जिस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 1:11 AM
गोपालगंज : पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस पहले ही शातिरों की कुंडली तैयार करने में जुट गयी है. इन पर रासुका लगाने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस चुनाव को लेकर अपना होमवर्क तैयार कर रही है. पंचायतवार ऐसे शातिर लोगों की कुंडली को खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है.
जिस पर पहले से वारदात करने का आरोप है या पिछले चुनाव में गड़बड़ी पैदा कर चुके हैं या अपने प्रभाव की बदौलत चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं, ऐसे लोगों पर गुंडा एक्ट से लेकर सीसीए और रासुका के तहत कार्रवाई करने का निर्णय पुलिस ने लिया है. जेल से निकलनेवाले अपराधियों पर थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे नजर रखें.
कहीं से भी गड़बड़ी या संदिग्ध स्थिति पाएं, तो तत्काल कार्रवाई करें. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आइजी मुजफ्फरपुर पारसनाथ ने सभी थानेदारों को विशेष टास्क दिया है. आइजी स्तर पर थानेदारों के कार्यों पर नजर रखी जा रही है. स्पष्ट किया गया है कि थानेदार अपने मुखवीर तंत्र को मजबूत करें, चौकीदारों को अलर्ट करें, पल-पल की सूचना अपडेट रखें तथा सूचना मिलते ही कार्रवाई करें.
पंचायत चुनाव में गांव कई गुटों में बंटता है, इसलिए गांव के माहौल पर नजर रखें. गुटबाजी के कारण हिंसा व मारपीट की घटनाएं न हो. इसके लिए अभी से ही फुलप्रुफ कार्रवाई की जाये. आइजी के आदेश के बाद गोपनीय तरीके से पुलिस के अधिकारी एक-एक पंचायत के अपराधी, मुखिया प्रत्याशी, सरपंच प्रत्याशी, बीडीसी, जिला पार्षद के संभावित उम्मीदवारों पर नजर रखना शुरू कर दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version