गोपालगंज : वर दे, वीणावादिनी वर दे …के साथ वसंत का आगाज शनिवार से हो गया. वसंत पंचमी के मौके पर जिले के तमाम शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. छात्र – छात्राओं ने अपने स्कूल और कोचिंग संस्थानों के अलावा घर में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर ज्ञान का वरदान मांगा.
शहर के शिव मंदिर और दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. मालवीय नगर मुहल्ले में बच्चों ने मां शारदे की प्रतिमा खुद बनायी है. मुहल्ले के आयुष कुमार, छोटू कुमार, अंशु, प्रीति, अमृता, स्मिता, कृतिमान, आदित्य, पूजा, शिवम, शुभम, अतुल, दिव्यांग आदि ने पूजा-अर्चन कर सरस्वती मां से ज्ञान का वरदान मांगा. वहीं, शिक्षा विभाग कार्यालय के पास बच्चों ने मां शारदे की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की.
छात्र माही, मिट्ठी, तनु, क्रिस आदि ने भंडारा चलाया. चंद्रगोखुल रोड में छात्रों द्वारा विशाल पंडाल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारा चला कर प्रसाद का वितरण किया गया. श्याम सिनेमा रोड स्थित ठाकुर मेनसन में भी छात्रों ने प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. मौके पर छात्र शिवम कुमार, रितिका कुमारी, ज्योतिरादित्य, शुभम, चिक्की आदि ने प्रसाद का वितरण किया.
कुचायकोट में श्रद्धापूर्वक की गयी पूजा : कुचायकोट प्रखंड में सरस्वती पूजा के मौके पर भव्य पंडाल में मां की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. रेह सेंट्रल पब्लिक स्कूल में प्रतिमा स्थापित कर बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा की. रेह सेंट्रल पब्लिक स्कूल में निदेशक राजू चौबे, राम बालक चौबे, शशिकांत दूबे, अनामिका चौबे, रंजना चौबे, निधि दूबे आदि ने प्रसाद का वितरण किया. वहीं, नरहवां शुक्ल, सासामुसा, बलिवन सागर में भी पूजा-अर्चना की गयी.
बलिवन में नवयुवक दल की ओर से भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. वहीं, जेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में निदेशक अंशु कुमार मिश्रा, काशी नाथ पांडेय, सरोज कुमार, आनंद कृत मूर्ति प्रियंका कुमारी, मेनका कुमारी, मोहित यादव, सुशील तिवारी, सोनी कुमारी आदि ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरित किया. सरस्वती पूजा को लेकर मांझा प्रखंड पूरे दिन भक्तिमय माहौल में रहा. पुरानी बाजार में तिरंगा दल ने आकर्षक प्रतिमा स्थापित की है. स्कूल के छात्र प्रिंस कुमार, गोलू, राजन, विवेक, सोनू, पूजा, अंजलि, ब्रजेश आदि ने पूजा कर ज्ञान और वरदान मांगा. वहीं, लंगटूूहाता में भी प्रतिमा रख कर पूजा-अर्चना की गयी. बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के गांव से लेकर स्कूलों तक धूमधाम से हुई विद्या की अधिष्ठात्री सरस्वती मां की पूजा.
बसहा गांव के मुसलिम बच्चे कौमी एकता का परिचायक बने. उन्होंने मां सरस्वती की विधिवत पूजा की. छात्रो में शाहरूख आलम, सलमान, जाहिद, इरफान व चांद आलम सहित दर्जनों बच्चे शामिल हैं. उधर धर्मवारी गांव स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल में आयोजित पूजा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते बनी. दिघवा दुबौली स्थित विवेकानंद विद्या स्थली स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, न्यूटन पब्लिक एकेडमी, यूनिक ज्ञान निकेतन, आइएसीटी कंप्यूटर संस्थान आदि में पूजा व कार्यक्रम आयोजित हुआ.