छीतौली में तनाव, पुलिस पर िकया गया पथराव

प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव से बिगड़ा माहौल... तनाव देख सदर एसडीओ सहित कई थानों से पुलिस पहुंची मांझा : मांझा थाने के छीतौली गांव में प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर सोमवार को पथराव किये जाने से तनाव उत्पन्न हो गया. पथराव के कारण प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल कई युवक घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 4:02 AM

प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव से बिगड़ा माहौल

तनाव देख सदर एसडीओ सहित कई थानों से पुलिस पहुंची
मांझा : मांझा थाने के छीतौली गांव में प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर सोमवार को पथराव किये जाने से तनाव उत्पन्न हो गया. पथराव के कारण प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल कई युवक घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया गया. पथराव के कारण मांझा पुलिस को पीछे हटना पड़ा. स्थिति देर शाम तक तनावपूर्ण देख सदर एसडीओ मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार सहित कई थानों से पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया.
देर शाम तक पुलिस अधिकारियों की टीम गांव में कैंप कर रही थी. सोमवार को छीतौली गांव के युवक प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में डीजे बजाने को लेकर गांव के कुछ ग्रामीणों ने मना किया. डीजे बंद नहीं होने पर जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. देर शाम को पर्याप्त संख्या में पहुंची पुलिस टीम ने पथराव करनेवालों से सख्ती के साथ निबटना शुरू किया. इसके बाद पुलिस ने प्रतिमा को विसर्जन कराया.