अब खत्म होगी खुले में शौच की प्रथा

गोपालगंज : शहर में खुले में शौच की प्रथा खत्म होगी. स्वच्छता अभियान को गति देते हुए घर-घर में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. वहीं, सामुदायिक शौचालय भी झुग्गी-झोंपड़ी और पॉलीथिन टांग कर रहनेवालों के लिए बनेगा. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए नगर पर्षद ने कार्य शुरू कर दिया है. पहले चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 4:04 AM

गोपालगंज : शहर में खुले में शौच की प्रथा खत्म होगी. स्वच्छता अभियान को गति देते हुए घर-घर में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. वहीं, सामुदायिक शौचालय भी झुग्गी-झोंपड़ी और पॉलीथिन टांग कर रहनेवालों के लिए बनेगा. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए नगर पर्षद ने कार्य शुरू कर दिया है. पहले चरण में 299 निजी शौचालय और दो सामुदायिक शौचालय बनने हैं. गौरतलब है कि शहर के 25 फीसदी घरों में शौचालय नहीं है. इसके लिए नगर पर्षद वर्ष 2015 में ही आवेदन ले चुका है. आवेदन देनेवालों की संख्या 2980 है. फिलहाल 299 लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा.

शौचालय की स्थिति
कुल वार्डों की संख्या – 28
कुल आबादी – 75 हजार
कुल हाउस होल्ड – 12800
शौचालय विहीन घरों की संख्या – 2980
सामुदायिक शौचालय की संख्या – 00
क्या कहता है नगर पर्षद
खुले में शौच की प्रथा खत्म करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रथम चरण में 299 घरों में शौचालय बनेंगे. चरणबद्ध तरीके से सभी को इसका लाभ शत-प्रतिशत दिया जायेगा.
राजीव रंजन सिन्हा, कार्यपालक पदा. नप गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version