दो शिक्षक निलंबित नौ पर होगी कार्रवाई
गोपालगंज : मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, संतपुर के हेडमास्टर सहित दो शिक्षकों पर विभाग की कार्रवाई की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार के निर्देश पर डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने प्रभारी हेडमास्टर लतीफ अंसारी एवं सहायक शिक्षक हजारी साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रभारी हेडमास्टर का निलंबन […]
गोपालगंज : मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, संतपुर के हेडमास्टर सहित दो शिक्षकों पर विभाग की कार्रवाई की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार के निर्देश पर डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने प्रभारी हेडमास्टर लतीफ अंसारी एवं सहायक शिक्षक हजारी साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
प्रभारी हेडमास्टर का निलंबन अवधि में मुख्यालय बीइओ कार्यालय कुचायकोट निर्धारित किया गया है, जबकि सहायक शिक्षक हजारी साह का मुख्यालय बीइओ हथुआ का कार्यालय बनाया गया है. इन दोनों निलंबित शिक्षकों को निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. साथ ही दोनों शिक्षकों पर अलग-अलग प्रपत्र क गठित किये जाने की कार्रवाई चल रही है. विद्यालय में न तो एमडीएम का संचालन होता था और न ही छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का ही वितरण हुआ था. इसके विरोध में विद्यालय के छात्रों ने पिछले दो दिनों से विद्यालय में तालाबंदी कर रखी थी. मामले को गंभीरत से लेते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा यह सख्त कदम उठाया गया है.