एसपी के जनता दरबार में 92 मामले निष्पादित

गोपालगंज : एसपी के जनता दरबार में 92 मामलों का निबटारा किया गया. जनता दरबार में एसपी के नहीं रहने पर इंस्पेक्टर सह ओएसडी निगम कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर केके मांझी, हथुआ इंस्पेक्टर रामसेवक यादव, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, हेल्पलाइन के एके ठाकुर ने सभी मामलों में संबंधित थानों को कार्रवाई का आदेश दिया. सबसे अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 6:40 AM

गोपालगंज : एसपी के जनता दरबार में 92 मामलों का निबटारा किया गया. जनता दरबार में एसपी के नहीं रहने पर इंस्पेक्टर सह ओएसडी निगम कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर केके मांझी, हथुआ इंस्पेक्टर रामसेवक यादव, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, हेल्पलाइन के एके ठाकुर ने सभी मामलों में संबंधित थानों को कार्रवाई का आदेश दिया. सबसे अधिक जमीन से संबंधित 56 मामले आये. 26 मामले महिलाओं से संबंधित थे.

महिलाओं का आरोप है कि उनके पतियों ने दहेज के लिए घर से निकाल दिया है. कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट भी मिला है, लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. वहीं, मांझा थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने अपनी रक्षा की गुहार लगायी है. उसका कहना है कि मनचले उसे लगातार परेशान कर रहे थे, तो उसने मुकदमा दर्ज कराया. अब केस नहीं उठाने पर तेजाब से जलाने की चेतावनी दे रहे हैं. पुलिस मनचलों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

वहीं, विजयीपुर थाना क्षेत्र की दो महिलाओं ने अपनी रक्षा की गुहार लगायी है. पड़ोसी की धमकी से भयभीत जादोपुर थाना क्षेत्र के रामकृत यादव ने रक्षा की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version