22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलवार से महिलाओं समेत तीन पर हमला

बरौली थाने के पिपरहिया गांव की घटना गोपालगंज : बरौली थाने के पिपरहिया गांव में शुक्रवार को बिजली का तार खींचने को लेकर हुए विवाद में दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर तलवार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए बरौली पीएचसी में लाया, जहां […]

बरौली थाने के पिपरहिया गांव की घटना
गोपालगंज : बरौली थाने के पिपरहिया गांव में शुक्रवार को बिजली का तार खींचने को लेकर हुए विवाद में दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर तलवार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए बरौली पीएचसी में लाया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अजमत अली की छत से कुछ लोग बिजली का तार खींच रहे थे. तार छत से होकर ले जाने का विरोध करने पर अजमत अली, सलमा खातून और नजमा खातून के साथ मारपीट की गयी. इसके बाद तलवार से उन पर हमला कर दिया गया.
घायल सलमा खातून ने विधानसभा चुनाव के दौरान से ही गांव के पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उधर, पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर आठ लोगों को नामजद किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. आरोपित जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें