13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल के फाइनल मैच में आज शिरकत करेंगे सीएम

हथुआ : ऑल इंडिया राजपातो देवी एंड उर्मिला पांडेय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन शनिवार को 1 बजे दिन में होगा. गोपेश्वर कॉलेज हथुआ के खेल मैदान में एक फरवरी से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल 20 फरवरी को होगा, जिसमें सीएम मुख्य अतिथि के रूप […]

हथुआ : ऑल इंडिया राजपातो देवी एंड उर्मिला पांडेय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन शनिवार को 1 बजे दिन में होगा. गोपेश्वर कॉलेज हथुआ के खेल मैदान में एक फरवरी से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल 20 फरवरी को होगा, जिसमें सीएम मुख्य अतिथि के रूप में होंगे. गोपेश्वर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को दिन भर डीएम राहुल कुमार, एसपी निताशा गुड़िया ने हेलीपैड, मंच की सुरक्षा का मुआयना किया. मंच पर जानेवाले लोगों के लिए मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. खुफिया विभाग सहित विभिन्न जिलों से पुलिस बल की तैनाती की गयी है. कार्यक्रम को लेकर हाइअलर्ट किया गया है. गोपेश्वर कॉलेज के खेल मैदान के पश्चिमी छोर पर स्थायी रूप से मंच बनाया गया है. मंच के डी एरिया से 30 फीट दूर बायीं तरफ महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है.
थ्री लेयर में होगी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था : सीएम के सुरक्षा को लेकर अभी से ही प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार को पहुंच कर हेलीपैड से लेकर मंच तक की जांच की. सुरक्षा को लेकर थ्री लेयर का इंतजाम किया गया है.
सीएम के साथ ब्लैक कमांडो के अलावा बीएमपी तथा जिला पुलिस के जवान तैनात होंगे. खुफिया एजेंसियों ने अभी से ही डेरा डाल दिया है. सीएम की सुरक्षा को लेकर सभा स्थल और हेलीपैड स्थल की जांच कर चुके हैं. सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न हो इसकी मॉनीटरिंग खुद डीआइजी अजीत कुमार राव कर रहे हैं.
सीएम कर सकते हैं स्टेडियम बनाने की घोषणा : सीएम के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में स्टेडियम बनाने की उम्मीद जग गयी है. सीएम से स्टेडियम बनाने की घोषणा करने की उम्मीद है.
मैच के संयोजक कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, मैच के अध्यक्ष मुकेश पांडेय के नेतृत्व में अनिल पांडेय, महफूज मुखिया, कृष्णा चौधरी, अधिवक्ता ब्रजेश मिश्रा, अजय मिश्रा, रवि आदि स्टेडियम बनाने के लिए प्रयासरत हैं. बताते चले कि गोपेश्वर कॉलेज खेल मैदान को स्टेडियम बनाने के लिए पूर्व में ही सीओ धर्मनाथ बैठा ने कॉलेज प्रशासन से विश्वविद्यालय से अनुमति मांगने के लिए पत्र भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें