पुलिस दिवस सप्ताह के मौके पर एसपी के साथ दौड़ पड़े जवान
गोपालगंज : रन फॉर पिस के तहत पुलिस के जवानों के साथ एसपी निताशा गुड़िया भी दौड़ीं. पुलिस दिवस सप्ताह के तहत पुलिस ने दौड़ का आयोजन किया था. पुलिस लाइन से दौड़ की शुरुआत की गयी, जो पूरे शहर से गुजरते हुए जादोपुर चौक पर जाकर समाप्त हो गया. एसपी का साथ महिला जवानों […]
गोपालगंज : रन फॉर पिस के तहत पुलिस के जवानों के साथ एसपी निताशा गुड़िया भी दौड़ीं. पुलिस दिवस सप्ताह के तहत पुलिस ने दौड़ का आयोजन किया था. पुलिस लाइन से दौड़ की शुरुआत की गयी, जो पूरे शहर से गुजरते हुए जादोपुर चौक पर जाकर समाप्त हो गया. एसपी का साथ महिला जवानों ने दिया.
डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस को पब्लिक का सहयोग मिले तो अपराध पर शिकंजा कसा जा सकता है. इस दौड़ का उद्देश्य समाज में अमन, शांति व भाईचारगी लाना है. इस मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार,डीएसपी प्रशिक्षु विभाष कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, मेजर जफर जावेद, इंस्पेक्टर डीपी आलोक, गोरखनाथ, पुलिस मेंस एसोसिएसन के अध्यक्ष मिथिलेश यादव, गुलाम सरवर, उत्तम पासवान, रवींद्र सिंह, फंटू प्रसाद, मुरारी प्रसाद, सुनील कुमार, पिंटु सिंह शामिल थे.