माउस क्लिक करते ही दिखेगा ब्योरा

ऑनलाइन अपडेट हो रही मुकदमों की कार्रवाई... घर बैठे जानकारी लेकर समय पर होने लगी पैरवी ऑनलाइन व्यवस्था से बदली कोर्ट की कार्यप्रणाली गोपालगंज : अब माउस क्लिक करते ही मुकदमों का पूरा ब्योरा आपके सामने होगा. सिविल कोर्ट में मुकदमों को ऑनलाइन कर दिया गया है.अब मुकदमों की जानकारी लेने के लिए कोर्ट और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 3:41 AM

ऑनलाइन अपडेट हो रही मुकदमों की कार्रवाई

घर बैठे जानकारी लेकर समय पर होने लगी पैरवी
ऑनलाइन व्यवस्था से बदली कोर्ट की कार्यप्रणाली
गोपालगंज : अब माउस क्लिक करते ही मुकदमों का पूरा ब्योरा आपके सामने होगा. सिविल कोर्ट में मुकदमों को ऑनलाइन कर दिया गया है.अब मुकदमों की जानकारी लेने के लिए कोर्ट और वकील के पास चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कोर्ट में मुकदमा पंजीकृत होने या मुकदमों का ट्रायल शुरू होते ही ऑनलाइन जानकारी अपडेट होने लगती है. कोर्ट की कार्रवाई ऑनलाइन होने से कार्यप्रणाली में भी बदलाव आ गया है.
इस बदलाव के साथ ही मुकदमों के निबटाने की स्पीड बढ़ गयी है.सिविल कोर्ट के बदले माहौल के बीच जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र से लेकर कोर्ट के सभी न्यायिक पदाधिकारी सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कोर्ट में मामले की सुनवाई कर रहे हैं. मुकदमों में लोगों को जल्दी न्याय मिले इस पर कोर्ट गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है.
पांच वर्ष पुराने मुकदमों की बन रही सूची : वर्षों से मुकदमा लड़नेवालों के लिए यह राहत भरी खबर है. कोर्ट में पांच साल से चल रहे मुकदमों की सूची बना कर उन पर सुनवाई तेज कर निष्पादन का कार्य तेज कर दिया गया है. मुकदमों के बोझ से जूझ रहे कोर्ट फैसला लेने की तैयारी में है.
वैसे तो आज भी गोपालगंज कोर्ट में 25-30 वर्ष से लोग मुकदमे लड़ रहे हैं. उनके मामले में फैसले की जगह तारीख पर तारीख मिलती थी. अब वैसे कांडों को पहले प्राथमिकता के आधार पर निबटाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.