छेड़खानी को लेकर सड़क पर निकला चाकू
डाकघर चौराहे के पास शनिवार की सुबह वारदात... सड़क पर चाकूबाजी से मची रही अफरातफरी गोपालगंज : शहर में राह चलती छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं आम बात हो गयी हैं. शनिवार को कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गयी. छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर […]
डाकघर चौराहे के पास शनिवार की सुबह वारदात
सड़क पर चाकूबाजी से मची रही अफरातफरी
गोपालगंज : शहर में राह चलती छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं आम बात हो गयी हैं. शनिवार को कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गयी. छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. यह वारदात डाकघर चौराहे के समीप सुबह की है. बंजारी रोड से कोचिंग कर लौट रही एक छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की. छात्रा ने इसकी जानकारी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई कर रहे अन्य युवकों को दी.
युवकों ने जब इसका विरोध किया, तो मारपीट शुरू कर दी गयी. बाइक सवार एक युवक ने चाकू निकाल कर विरोध करनेवाले युवकों पर वार कर दिया. बीच सड़क पर हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े दिये हैं. हालांकि चाकू लगने के बाद घायल युवक ने थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करायी. घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया. आसपास के लोगों ने युवकों को समझा कर किसी तरह से मामले को शांत कराया.
