थावे रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस का छापा
गोरखपुर से आयी टीम ने आरक्षित टिकट ब्लैक करने की जांच की रिकाॅर्ड खंगालने के बाद खाली हाथ लौटी टीम विजिलेंस जांच के दौरान स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल थावे : थावे जंकशन पर गोरखपुर से आयी विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने टिकट आरक्षण केंद्र पर घंटों रिकाॅर्ड को […]
गोरखपुर से आयी टीम ने आरक्षित टिकट ब्लैक करने की जांच की
रिकाॅर्ड खंगालने के बाद खाली हाथ लौटी टीम
विजिलेंस जांच के दौरान स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल
थावे : थावे जंकशन पर गोरखपुर से आयी विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने टिकट आरक्षण केंद्र पर घंटों रिकाॅर्ड को खंगाला. विजिलेंस टीम की जांच के दौरान स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल देखा गया. अधिकारियों ने आरक्षित टिकट ब्लैक किये जाने तथा फर्जी कागजात पर टिकट जारी किये जाने की शिकायतों की जांच की. विजिलेंस टीम के मुखबिरों ने सूचना दी थी कि टिकट काउंटर पर माफिया सक्रिय है,
जो तत्काल टिकट को फर्जी वोटर आइडी कार्ड का उपयोग कर आसानी से ले लेते हैं तथा उसे मनमानी दर पर बेचा जाता है. टिकट बेचनेवाले फर्जी आधार कार्ड बना कर यात्री को टिकट को साथ थमा देते हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस गोरखपुर इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. जांच टीम ने छापेमारी कर एक – एक बिंदु को खंगाला. इस दौरान कुछ साक्ष्य भी विजिलेंस टीम को प्राप्त हुए हैं.
बुकिंग क्लर्क से लेकर स्टेशन अधीक्षक से भी टिकट बुकिंग को लेकर पूछताछ की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा ने बताया कि विजिलेंस की जांच में कुछ खास नहीं मिला है. जांच में उन्हें अपेक्षित सहयोग किया गया है. यहां सब कुछ वेल मेंटेन पाया गया.