शिक्षक नियोजन की जांच कर रही निगरानी की टीम ने अमान्य संस्थाओं की डिग्री पर शिक्षकों के कार्यरत होने का सनसनीखेज खुलासा किया है. वैसे शिक्षकों की कुंडली तैयार कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. पंचायत नियोजन इकाई जिन्होंने फोल्डर जमा नहीं किया उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश शनिवार को जिले के संबंधित बीइओ को दिया गया है.
Advertisement
96 शिक्षकों की डिग्री फर्जी निकली
शिक्षक नियोजन की जांच कर रही निगरानी की टीम ने अमान्य संस्थाओं की डिग्री पर शिक्षकों के कार्यरत होने का सनसनीखेज खुलासा किया है. वैसे शिक्षकों की कुंडली तैयार कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. पंचायत नियोजन इकाई जिन्होंने फोल्डर जमा नहीं किया उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश […]
गोपालगंज : निगरानी की टीम ने फर्जी प्रमाणपत्र पर कार्यरत शिक्षकों की कुंडली तैयार की है.
प्रथम चरण में 96 शिक्षकों को पाया गया है कि वे अमान्य संस्थाओं की डिग्री पर नौकरी कर रहे हैं. हालांकि निगरानी की जांच अभी जारी है. विभाग का मानना है कि ऐसे सैकड़ों शिक्षक हैं, जो फर्जी डिग्री पर काम कर रहे हैं. निगरानी की टीम पंचायतवार जांच कर रही है. फिलहाल 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है,
जिनका प्रमाणपत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन, इलाहाबाद के नौ शिक्षक, भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ के आठ तथा हिंदी विद्यापीठ, देवघर के आठ शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जांच में पकड़ा जा चुका है. इनके विरुद्ध अगले दो दिनों में विभाग के स्तर पर कार्रवाई होने की बात कही गयी है.
नियोजन इकाई को वर्ष 2003 से 2012 तक के नियोजन से जुड़े कागजात का फोल्डर निगरानी को सौंपना था, जिसमें मेधा सूची, काउंसेलिंग पंजी, अंतिम चयन सूची, आवेदन पंजी, रोस्टर बिंदु, प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना था. अधिकतर नियोजन इकाइयों ने अपना फोल्डर जमा कर दिया. बार-बार निर्देश देने के बाद भी लगभग 45 नियोजन इकाइयों ने अपना कागजात जमा नहीं किया है. इसको लेकर निगरानी की जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement